कभी नहीं मिलती
वक़्त पड़ने पर
सहेजना व्यर्थ हो जाता है
बिखरा रहने दो सामान
तितर बितर रहने दो
बेतरतीब
तुम चुन सकते हो
जब चाहे तब
ज़रुरत पड़ने पर
सब कुछ होता है
क्यूँकी आँखों के सामने
सहेज कर राखी चीज़ें
अदृश्य रहती है
आँखों से ओझल
समय पर हमारे काम नहीं आती
रह जाती हैं सिर्फ पुरातत्व की धरोहर
बन कर
khayal toh achhe he hote hain tumhare, par ab dekho is kavita mein mujhe shabdo ki rachna, sabse zyada bhai hain... aise he "saheja" karo shabdo ko! ;)
ReplyDeleteThank you !! koshish yahi rehti hai
ReplyDeletetears in my eyes.
ReplyDelete