मुझे 17 साल वापस जाना है
बरामदे में गिरे हर सिंगार के फूल चुनने है
कुछ अम्मा की पूजा वाली डोलची में डालने है
कुछ मींज कर हाथ नारंगी करने है
कुछ ज़मीन पर सजा कर अपना नाम लिखना है
कुछ उसी पेड़ पर लगा रहने देना है
की जब रात को हलकी सिहरन वाली हवा आये
तो हरसिंगार की महक कमरे में भर जाए
और आखिरी पहर अगर नींद खुल जाए
तो खिड़की से फूलों की सफ़ेद ओस को गिरते देख
अपने आप फिर से नींद आ जाए
मुझे 17 साल वापस जाना है
हरसिंगार के छोटे से पेड़ के पास
उसने मेरा बचपन संभाल कर रखा है
कुछ हिस्सा उसका उधार लेकर
वापस आना है
मुझे 17 साल वापस जाना है
- तृषांत
30/9/ 14